कोरोना बना देश के लिए सिर दर्द, संक्रमित मामले चीन से ज्यादा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या देश में चीन को पीछे छोड़ चुकी है। देश में मामलों की संख्या बढ़कर 85,784 पहुंच गई है। रिपेोर्ट की माने तो देश तो वायरस की संख्या मई महीने में 3लाख के पार होगी।
बता दें, भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है. यहां 82 हजार के आसपास मरीजों का आंकड़ा पहुंच चुका है, जबकि कुल मामले 85, 784 दर्ज किए गए हैं. अब तक कोरोना से 2 हजार 649 लोगों की जान जा चुकी है. 24 घंटे में करीब चार हजार कोरोना पीड़ितों की और संख्या बढ़ी है. इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 100 लोगों की जान गई है. हालांकि वैसे लोगों की तादाद भी काफी ज्यादा है जो कोरोना को मात दे रहे हैं. भारत में अब तक 27 हजार 900 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.
घर में बेहद आसानी से बनाएं ढाबे जैसी स्टाइल वाली मसाला दाल,जानें विधि…
भारत में महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1576 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 49 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से अब तक 1068 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 29 हजार 100 केस हो गए हैं.