कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन राज्यों में बढ़ा लॉकडाउन

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कोहराम जारी है। हलांकि, पिछले कुछ दिनों में कोरोना के आंकड़े कम जरूर हुए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, लेकिन इस संक्रमण से मौतों का आंकड़ा कम नहीं हुआ है बीते 24 घंटे में इससे 4329 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए राज्यों में कोरोना कर्फ्यू लागू है। जिसे राज्य अपने अपने हिसाब से लागू कर रहे हैं।

COVID-19: Lockdown, curfew extended in THESE districts of Maharashtra -  check details

इसी बीच ओडिशा सरकार ने कोरोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। ओडिशा सरकार ने एलान किया है कि राज्य में 19 मई से एक जून सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लगा रहेगा। इतना ही नहीं, वीकेंड के दौरान लॉकडाउन में ज्यादा सख्ती होगी। ओडिशा के अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद पुलिस ने भी कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला लिया है। अब अहमदाबाद में 21 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगा रहेगा।

https://twitter.com/ANI/status/1394578209912459269
LIVE TV