कोरोना की वैक्सीन नहीं तो होटल और मॉल्स में एंट्री नहीं

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। ऐसे में सभी राज्य अलर्ट पर हैं और नए वेरिएंट के रोकथाम के लिए दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर तमिलनाडु के मदुरै में कोरोना वैक्सीन न लगवाने पर होटल और मॉल्स समेत सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश की अनुमति पर रोक लगा दी है। वहीं, वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह आदेश मदुरै के जिला कलेक्टर अनीश शेखर ने जारी किया है।

एएनआई ने कलेक्टर अनीश शेखर के हवाले से लिखा है, COVID-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेने के लिए लोगों को एक सप्ताह का समय दिया जा रहा है। अगर कोई एक सप्ताह में वैक्सीन नहीं लगवा पाता है तो उसे होटल, शॉपिंग मॉल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों जैसे सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

LIVE TV