Big Breaking: किसानों के सामने झुकी मोदी सरकार, तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का किया ऐलान
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत देव दीपावली और गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व पर बधाई देते हुए की। देश के नाम संबोधन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नए कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा।
किसानों को उनकी मेहनत के बदले उपज की सही कीमत मिले, इसके लिए भी अनेक कदम उठाए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संबोधन में तीनों कृषि कानून को वापस लेने की बात कही है। उन्होंने कहा, ‘तीनों कृषि कानून को वापस लिया जाएगा, देश के लिए फैसला लिया गया है। ’उन्होंने आगे कहा, मकसद ये था कि देश के किसानों को, खासकर छोटे किसानों को, और ताकत मिले, उन्हें अपनी उपज की सही कीमत और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले। बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा, ‘किसानों की स्थिति को सुधारने के इसी महाअभियान में देश में तीन कृषि कानून लाए गए थे। मकसद ये था कि देश के किसानों को, खासकर छोटे किसानों को, और ताकत मिले, उन्हें अपनी उपज की सही कीमत और उपज बेचने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिले। ’उन्होंने कहा, ‘बरसों से ये मांग देश के किसान, देश के कृषि विशेषज्ञ, देश के किसान संगठन लगातार कर रहे थे. पहले भी कई सरकारों ने इस पर मंथन किया था। इस बार भी संसद में चर्चा हुई, मंथन हुआ और ये कानून लाए गए. देश के कोने-कोने में कोटि-कोटि किसानों ने, अनेक किसान संगठनों ने, इसका स्वागत किया, समर्थन किया. मैं आज उन सभी का बहुत आभारी हूं।’
यह भी पढ़े: Global Innovation Summit: PM मोदी ने कहा- हमारी स्वास्थ्य सेवाओं ने दुनियाभर में नाम कमाया