‘द गाजी अटैक’ पर करण को गर्व, शेयर किया पोस्टर

करण जौहरमुंबई| फिल्मकार करण जौहर ए.ए.फिल्म्स के साथ साझेदारी में ‘द गाजी अटैक’ नामक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। यह भारत की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसमें समुद्र पर लड़ा जाने वाला युद्ध दर्शाया जाएगा। इसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू महत्वपूर्ण भूमिका में होंगी। करण ने ट्विटर पर रविवार को आगामी फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “धर्मा प्रोडक्शंस (करण का प्रोडक्शन हाउस) को ‘द गाजी अटैक’ के लिए ए.ए.फिल्म्स पर गर्व है। धर्मा फिल्म्स, राणा डग्गुबाती।”

उन्होंने लिखा, ‘द गाजी अटैक’ सिनेमाघरों में 17 फरवरी, 2017 को रिलीज होगी।

करण जौहर का ट्वीट

इससे पहले तेलुगू फिल्म ‘जुम्मान्धी नंदम’, ‘वास्तदु ना राजू’ और ‘मिस्टर परफेक्ट’ में काम कर चुकीं तापसी ने ट्विटर पर लिखा, “इस विशेष उपस्थिति के साथ तेलुगू फिल्मों में वापसी। इस बड़ी फिल्म ‘द गाजी अटैक’ का छोटा-सा हिस्सा बनने पर गर्व है। भारत की पहली समुद्र पर बनने वाली फिल्म है।”

 

LIVE TV