
दुनिया में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट की रफ्तार भारत में भी तेज हो गई है। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या अब 200 पहुंच गई है। जिसमें सबसे ज्यादा मामले दिल्ली और महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। दिल्ली में 54 मामले सामने आ चुके हैं, यानी हर 4 में से 1 मरीज यहीं मिल रहा है। हालांकि, राहत की बात ये भी है कि 200 में से 77 मरीज ठीक हो चुके हैं।

मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब 200 मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। इन दोनों राज्यों में 54-54 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन पहुंच चुका है।
हालांकि, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते दिन देश में कोरोना के 5,326 नए केस आए और 453 मरीजों की मौत हुई। कोरोना के नए मामले रविवार की तुलना में 18.8% कम हैं। सबसे ज्यादा 2,230 केस और सबसे ज्यादा 419 मौतें केरल में हुई हैं। एक्टिव केसेस की संख्या में भी कमी आई है।
उधर, ओमिक्रॉन केसों की बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दिल्ली की सीमा से लगे जिले में तैयारी शुरू कर दी है। ग़ाज़ियाबाद के कौशाम्बी में यशोधरा अस्पताल को कोविड के लिए तैयार कर दिया गया है। इसमें 200 से ज्यादा बेड तैयार किए गए हैं।