ऑफिस का निर्माण करें वास्तु के अनुसार, मिलेगी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की

ऑफिसअगर आप खुद का व्‍यवसाय करना चाहते हैं लेकिन समझ में नहीं आ रहा है कि वहां का वास्‍तु कैसा हो, तो आपकी मदद वास्तु शास्त्र कर सकता हैं। हर किसी का सपना होता है कि वह अपने बिजनेस से अधिक से अधिक मुनाफा कमाए लेकिन सभी की यह मनोकामनाएं पूरी नहीं हो पाती।

अगर आपके ऑफिस में मालिक के बैठने का सही स्‍थान या फिर रिसेप्‍शन की लोकेशन कहां होनी चाहिये जैसी महत्‍वपूर्ण जानकारी पता चल जाए तो समझलिये कि आप दिन दूनी रात चौगनी तरक्‍की करेंगे। आईये जानते हैं वास्‍तु अनुसार कैसा होना चाहिये आपका ऑफिस।

यह भी पढ़ें:- लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बनते काम, तो वास्तु के ये छह उपाय करेंगे उद्धार

  • ऑफिस के मालिक के बैठने का स्थान दक्षिण पश्चिम कोने में होना चाहिए और बैठते समय उत्तर की तरफ का सामना करना चाहिए।
  • कार्यालय का प्रवेश द्वार बिल्‍कुल सीधा होना चाहिये। वहां कोई ऐसी चीज़ ना रखी हो जो आपको सीधे घुसने से रोक रही हो। मतलब ऑफिस का एंट्रेंस बिल्‍कुल साफ और सीधा हो।
  • ऑफिस स्‍पेस या काम करने की जगह का सेंटर खाली रखें। अगर आप क्‍यूबिकल में बैठते हैं तो, उसके सेंटर में गोला बनाएं और उसमें मौजूद कोई भी चीज़ का प्रयोग ना करें।
  • अगर आप बिजनेस चला रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि रिसेप्‍शन उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित हो। जब रिसेप्‍शनिस्‍ट कस्‍टमर या क्‍लायंट से बात करे तो, उसका मुख उत्तरी या पूर्वी दिशा में होना चाहिये। ऐसा करने से नए अवसर प्राप्‍त होते हैं।
  • ऑफिस में बहता हुआ पानी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आप अपने ऑफिस के अंदर फाउंटेन आदि का प्रयोग कर सकते हैं। इसे ऑफिस के उत्तरी या पूर्वी कोने में रखना चाहिये, जहां ये अधिक से अधिक लोगों का ध्‍यान अपनी ओर खींचे। आप चाहें तो ब्‍लैकफिश और 9 गोल्‍डफिश वाला एक्‍वेरियम भी रख सकते हैं।
  • इसे कार्यालय के दक्षिण पूर्वी भाग में बनाना चाहिये। यह दिशा समृद्धि दिलाता है और अधिक रिर्टन को आकर्षित करता है। इस दिशा में है कि समृद्धि के लिए खड़ा है और जब लेखा विभाग वहाँ रखा जाता है, यह अधिक रिटर्न को आकर्षित करने में सक्षम हो जाएगा।
LIVE TV