
नई दिल्ली| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने कहा है कि भारत का एशियाई चैम्पियन बनने का सपना जल्द ही हकीकत में बदलना चाहिए। पटेल ने यह बात भारत के संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले एएफसी एशियन कप-2019 के लिए भारतीय टीम के रवाना होने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कही।
उन्होंने कहा, “एशियाई विजेता बनने का सपना 2026 तक पूरा होना चाहिए क्योंकि एशिया से फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने वाली आठ टीमें होंगी। आप हमेशा सिर्फ सपना देख नहीं सकते। हमें इसे हकीकत बनाना होगा। मौजूदा दौर में जो भारत की फॉर्म है और जिस तरह से सुनील छेत्री तथा बाकी के खिलाड़ी खेल रहे हैं यह सपना हकीकत में बदल सकता है।”
यह चौथी बार है कि भारत एएफसी एशियन कप में हिस्सा ले रहा है। इससे पहले वह 1964, 1984 और 2011 में इस टूर्नामेंट में खेल चुका है।
बायोकॉन के सहयोग से विकसित कैंसर की दवा को यूरोपीय आयोग की मंजूरी
पटेल ने कहा, “हमें हमेशा ज्यादा के लिए जाना चाहिए और टूर्नामेंट जीतने के बारे में सोचना चाहिए। हम मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार हैं। हम टीम को और सपोर्ट स्टाफ को शुभकामनाएं देता हूं।”