एटा के रोज एकेडमी इंटर कॉलेज से गायब हुई कक्षा 7 वीं की छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

Report-R.B.Dwivedi/Etah

उत्तर प्रदेश में स्कूलों से छात्राओं गायब होने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला जनपद एटा से सामने आया है। जहां एटा के रोज एकेडमी इंटर कॉलेज की एक 7बीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के गायब होने से क्षेत्र मेंहड़कंप मच गया है। कक्षा 7वीं की छात्रा घर से स्कूल पढ़ने के लिए आई थी.

छात्रा का अपहरण

उसके बाद स्कूल से अचानक गायब हो गई, स्कूली छात्रों के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई तो परिजनों ने चारों ओर देखा तो स्कूल के पास कुछ दूरी पर झाड़ियों में छात्रा के कपड़े व जूते मिलने से घर वालों में हाहाकार मच गया और परिजनों का रो,रोकर बुरा हाल है.

परिजनों को अपनी बेटी के साथ अपहरण के बाद अनहोनी की आशंका जताई है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और पुलिस प्रशाशन में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दो पुलिस की टीम बनाकर तफ़्तीश शुरू कर दी है।

पूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के असरौली गाँव के रोज एकेडमी इंटर कॉलेज का है जहाँ आज घर से स्कूल पढ़ने आई 7वीं कक्षा की छात्रा के अचानक स्कूल से गायब हो जाने पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।

बताया जा रहा है कि रोज की भांति 7वीं कक्षा की छात्रा डॉली आज भी स्कूल पढ़ने के लिए आई थी स्कूल में अटेंडेंस के बाद स्कूल से अचानक छात्रा गायब हो गई और स्कूल में थोड़ी देर तक छात्रा के ना दिखने पर उसको स्कूल प्रबंधन ने उसे चारो ओर देखा गया तो बो स्कूल से गायब थी.

एक बुरी खबर! बहुत जल्द बंद करने वाला हैं फेसबुक अपना ये फीचर…

छात्रा के गायब होने की सूचना आग की तरह पूरे गाँव क्षेत्र मे फैल गई जिससे स्कूल में हड़कम्प मच गया। वही स्कूल के अन्य छात्रों ने परिजनों को छात्रा के गायब होने की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने मासूम को चारो ओर ढूढने के बाद स्कूल के पास झाड़ियों में छात्रा के कपड़े और जूते मिलने से हड़कम्प मच गया, और परिजनों ने कपड़े देखते ही डॉली के कपड़े पहचानते ही रो,रोकर बुरा हाल है।

वही परिजनों को अपनी मासूम बेटी के साथ अपहरण के बाद अनहोनी की आशंका जताई है। वही मौके पर पहुची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन से पूछताछ करते हुए मामले की जाँच सिरु कर दी है। वही जब हमने इस छात्रा के गायब होने के मामले में पुलिस अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने अभी कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कैमरे से कतराते नजर आए।

LIVE TV