एक शतक लगा कर कप्तान कोहली ये तीन रिकार्ड कर सकते है अपने नाम, जाने पूरी खबर
भारतीय टीम टेस्ट और टी20 सीरीज जीतकर अपने नाम करने के बाद अब बारी है इंग्लैंड के वनडे शृंखला मे भी सफाया करने का। वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च मंगलवाक से होने वाला है। जब्कि 28 मार्च तक कुल 3 मैचों की सीरीज खत्म हो जाएगी।
भारत ने अपना वनडे का आखिरी मुकाबला नंवबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेला था। उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारतीय टीम अच्छी सोच के साथ उतरेगी जैसे इंग्लैड को टी20 और टेस्ट में सफाया किया है। अब उसी सोच के साथ इस सीरीज को जीतने के मक्सद से उतरेगी। इन दोनों ही सीरीज में भारत ने अपने पहले मैच मे हार गया था। लेकिन इसके बाद जोरदार तरीके से वापसी करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
अगर हम इस वनडे सीरीज में कोहली की बात करें तो वो अगर एस सीरीज में एक शतक जड़ देते हैं, तो वह एक ही शतकीय पारी में तीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगें। तो आज हम बताते है की कोहली आखिर किस रिकॉर्ड्स से एक सेंचुरी दूर हैं.
रिकॉर्ड नंबर-1: विराट कोहली अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान 21 सेंचुरी लगा चुके हैं। अगर कोहली एक और शतक लगाते, तो वह रिकी पोंटिंग (22 शतक) को पछाड़ देंगे।.
रिकॉर्ड नंबर-2: वहीं इस शतक के साथ विराट कोहली (70) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले मे रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर लेंगे, जिनके नाम शतक71 है।
रिकॉर्ड नंबर-3: विराट कोहली वनडे मैच में 43 शतक लगा चुके हैं। जिसमें 19 शतक भारतीय मैदान पर बनाए हैं। अगर कोहली इस सीरीज में एक और शतक जड़ देते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर के घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकार्ड की बराबरी कर लेगें।
ये पांच खिलाड़ी जिन्होने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़े
100 – सचिन तेंदुलकर
71 – रिकी पोंटिंग
70 – विराट कोहली
63 – कुमार संगकारा
62 – जैक कैलिस