
नई दिल्ली: एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है. बैकिंग सेक्टर की बात करें तो नए वित्त वर्ष में कुछ नए बदलाव होंगे. ये बदलाव इस महंगाई के दौर में आप के होठों पर मुस्कराहट लाने के लिए काफी होंगे.
नए वित्त वर्ष में मिलेंगे ये फायदे
इस साल लोन लेना आसान होगा, वहीं रेल टिकट बुक करना भी सस्ता होने वाला है. आइये जानते हैं ऐसे ही 5 तोहफों के बारे में जिनसे आपको फायदा होगा.
लोन पर फायदा: रिजर्व बैंक ने बेस रेट को एमसीएलआर से लिंक करने का फैसला लिया है. 1 अप्रैल से यह नई व्यवस्था लागू हो जाएगी. एमसीएलआर पर कर्ज लेने वाले ग्राहकों को कटौती का जल्दी फायदा मिलेगा.
रेल टिकट सस्ता: सरकार ने इस साल के बजट में ऑनलाइन टिकट बुक करने पर लगने वाला सर्विस टैक्स कम कर दिया है. सर्विस टैक्स में कमी आने से ई-टिकट बुक करना काफी सस्ता हो जाएगा.
मोटर बीमा होगा सस्ता: इंश्योरेंस रेग्युलेटर भारतीय बीमा एवं विनियामक विकास प्राधिकरण ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम का रेट घटा दिया है. ये दरें 10 से 25 फीसदी तक कम हुई हैं.
इंडिया पोस्ट का पेमेंट बैंक: यह सौगात उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होगी, जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं. यहां भी आपको बैंक की तरह ही पेटीएम और डिमांड ड्राफ्ट समेत अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी.
मिनिमम चार्ज पर राहत: अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं, तो आपको 1 अप्रैल से मिनिमम बैलेंस चार्ज पर 75 फीसदी तक राहत मिलेगी.