SP साधना गोस्वामी ने ट्रक से लूट पाट करने वाले बदमाशो का खुलासा किया

6a7cdfa5-ed05-469a-a402-09d7cf5d2602उत्तर प्रदेश के ज़िला रामपुर में एसपी साधना गोस्वामी  ने  ट्रक से लूट पाठ करने वाले बदमाशो का खुलासा किया है क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन पुलिस ने मिलकर किया बदमाश को किया गिरफ्तार मोके से 3 बदमाश फरार । बदमाश के पास से लूटा हुआ ट्रक व  अवैध असलहा बरामद।

गोरतलब हो की बदमाशो ने रामपुर में तीन दिन पहले मिलक बाय पास रोड पर रात 8 बजे प्लाई वुड गत्ते से भरे ट्रक की लूट की घटना को अंजाम दिया था मुखबिर ने  सूचना दी के लूटे हुए ट्रक को आरोपी कही बेचने जा रहे हे पुलिस ने पटवाई बाय पास पर घेरा बन्दी कर नवेद नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया नवेद के बाकी साथी मोके से भाग ने में फरार हो गए है आरोपी नवेद ने पूछ ताछ में पुलिस को बताया के हमारा 7-  8 लोगो का एक गैंग हे जो हाई वे पर सामान से भरे ट्रैकों को अपना निशाना बनाते थे उन ट्रैकों में जो भी सामान होता था उसे हम अपनी गाडियो में लोड कर लेते थे और आगे कही बेच देते थे और ट्रैक को कही सुनसान जगह छोड़ देते थे दो दिन पहले भी मेने और मेरे तीन साथियो ने मिलकर मिलक बाय पास पर गत्ता प्लाई से भरे एक ट्रैक को लूटा था  आरोपी नवेद ने पुलिस को बताया के हमने आस पास के जनपदों में भी लूट की कई घटनाओ को अंजाम दिया हे और नवेद का अपराधिक रिकॉर्ड भी हे नवेद पर रामपुर और बरेली में तीन मुकद्दमे दर्ज हे  आरोपी। पुलिस ने बदमाश नवेद के क़ब्ज़े से एक पोनिया तमंचा देसी और एक लूटा हुआ  ट्रक मय माल प्लाई वुड के जिस की क़ीमत लगभग 18 लाख रुपए हे और थाना इज़्जत नगर से लूटी चीनी की बोरियो में से 12 बोरी चीनी भी बरामद की है । पुलिस को अब नवेद के बाकी के साथियो की तलाश है।

LIVE TV