इस रंग में अगर होगा आपके घर का मंदिर तो बनी रहेगी संपन्नता और धन

अपने घर में पूजा करने के लिए हम सभी एक मंदिर बनवाते हैं या एक ऐसी जगह तैयार करते हैं जहां शांति से पूजा की जा सके. उसको बनवाते वक्त हमारे दिमाग में कई तरह के सवाल आते हैं. जैसे किस दिशा में, किस तरह से, कैसा डिजाइन हो या रंग. ये सभी सवाल आपको अक्सर परेशान करते हैं. आज हम आपको इन्हीं सवालों का जवाब देने जा रहे हैं कि किस रंग में होना चाहिए. किस रंग में अगर मंदिर को रंगवाया जाए तो घर में खुशी और संपन्नता बनी रहे यही बताने जा रहे हैं. मंदिर

कहते हैं घर में हमेशा पूर्व या फिर उत्तर दिशा में ही मंदिर हो तो यह उत्तम फल की प्राप्ति होगी और इसी के साथ घर का मंदिर हमेशा ही लकड़ी का ही बना होना चाहिए यह अच्छा माना जाता हैं. आप यह भी ध्यान रखें कि घर के मंदिर के आसपास कोई गंदगी ना हो. जी हाँ, वहीं अगर आप मंदिर में हमेशा हल्का पीला या फिर नारंगी रंग करवा लेंगे तो बहुत शुभ होगा. इसी के साथ घर के मंदिर में हमेशा हल्की पीली लाइट का प्रयोग करना चाहिए और घर के मंदिर में गहरे नीले रंग का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए क्योंकि यह बहुत गलत होता है.

फर्जी मामले में ग्राम प्रधान को फंसाये जाने पर किसानों में रोष, धरना देंगे बाकी ग्राम प्रधान

जानिए घर के मंदिर में क्या क्या रखना शुभ होता हैं- कहते हैं घर के मंदिर में हल्के पीले रंग का या फिर लाल रंग का वस्त्र बिछाना चाहिए. और भगवान श्री गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटा रखना चाहिए. इसी के साथ अपने इष्ट और अपने कुल गुरु का चित्र अवश्य रखें और एक तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर हमेशा ही रखें. कहते हैं घर के मंदिर का निर्माण करवाते समय दिशा का विशेष ध्यान रखने से लाभ होगा.

LIVE TV