इवानोविक सर्बिया के लिए नहीं खेलेंगी, जून में करेंगी ‘शादी’

Ana-Ivanovic-1459877808एजेन्सी/बेलग्रेड। सर्बिया की महिला टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविक एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वो जर्मन के स्टार फुटबॉलर बास्टियन श्वांसटाइगर से संबंधों को लेकर नहीं बल्कि अपने देश सर्बिया के लिए नहीं खेलने का फैसले की वजह से चर्चा में है। 

इवानोविक ने मंगलवार को अपने इस फैसले के बारे में सर्बिया के टेनिस महासंघ को बता दिया है। महासंघ उन्हें अपना फैसला बदलने के लिए राजी नहीं कर पाया।

सर्बिया टीम की कोच तात्जाना जेकमेंसिया ने उनके इस फैसले पर दुख जताया है और कहा कि विश्व में वरीयता क्रम में 19वें नंबर की खिलाड़ी इवानोविक के रहने से टीम काफी मजबूत होती। कोच ने कहा कि वह इवानोविक के इस फैसले का सम्मान करती हैं।

इवानोविक हालिया दौर में सर्बिया की सबसे अच्छी महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 29 मैच खेले हैं जिसमें 20 में उन्हें जीत मिली है।

LIVE TV