आलिया भट्ट से गार्ड ने की ऐसी हरकत, देखकर गुस्से से आगबबूला हुई गौरी!
फिल्म की शूटिंग के दौरान एक गार्ड को आलिया भट्ट की फोटो खींचना इतना मंहगा पड़ी गया कि उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। आलिया भट्ट की फोटो खींचने से नाराज डॉयरेक्टर गौरी शिंदे गार्ड को उसकी इस हरकत के लिए बहुत डांटा और फिर जाने के लिए कह दिया।
दरअसल गार्ड का कसूर सिर्फ इतना था कि वह आलिया भट्ट की बिना इज्जात फोटो खींच रहा था, जिस पर गौरी को गुस्सा आ गया। गार्ड की इस हरकत के लिए पहले तो उन्होंने गार्ड को डांटा और फिर बाहर जाने का फरमान सुना दिया। कहा जा रहा है कि गौरी अपनी आने वाली फिल्म में आलिया भट्ट के लुक को सीक्रेट रखना चाहती है।
बताया जा रहा है कि गौरी इस रवैये से सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान है, क्योंकि उनका मानना है कि गार्ड ने इतनी बड़ी गलती नहीं की थी। गौरतलब है कि आलिया फिल्म में लीड रोल में हैं, जबकि शाहरुख खान भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।