आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 को लेकर लखनऊ जिलाधिकारी ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक, दिए निर्देश

आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह-2022 के आयोजन के लिए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, की अध्यक्षता में एक बैठक डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार, कक्ष संख्या-36, लखनऊ में आयोजित की गयी, जिसमें स्वतंत्रता दिवस-2022 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप से आयोजित किया जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से यह अपेक्षा की गयी कि इस वर्ष आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ मनाये जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के साथ कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जाये, जिससे इस राष्ट्रीय पर्व की गरिमा व महत्व की जानकारी जन-जन तक पहुँचे तथा राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की भावना में वृद्धि हो।

ज़िलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष वृहद स्तर पर दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाई जाए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पूरे शहर को सजाया जाएगा, चौराहो पर लाइटिंग व समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सजावट व तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार आज़ादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा थीम पर मनाया जाएगा। ज़िलाधिकारी ने कहा कि आजादी के महत्व को जन जन तक पहुँचाया जाए। समाज के हर वर्ग का सहयोग व सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सभी कार्यक्रमों को भव्यता प्रदान की जाए। भव्यता के साथ सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाए।

उन्होंने कहा कि आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर दिनाक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक प्रतिदिन साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक से सम्बंधित कार्यक्रमो का आयोजन किया जाए। इसी क्रम में हिंदी संस्थान द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 9 अगस्त को साहित्यकारों की काकोरी यात्रा, 11 अगस्त को हिंदी संस्थान से ध्वज यात्रा व झंडा गीत का गायन, 15 अगस्त को ध्वजारोहण और 17 अगस्त को सर्वभाषा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसकी ज़िलाधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई और निर्देश दिया गया कि हिंदी संस्थान की ही तरह उर्दू एकेडमी सहित अन्य विभाग भी 11 अगस्त से 17 अगस्त तक के कार्यक्रमो की रूप रेखा तैयार करे। साथ ही आजदी के अमृत महोत्सव के पर्व पर होने वाले समस्त कार्यक्रमों की डिजिटल डायरी बनाना सुनिश्चित करें।

ज़िलाधिकारी ने बताया कि आजादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर हर घर, हर प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालयों, भवनों, निजी व सरकारी विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में तिरंगा फैराय जाएगा। व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए उनसे अपेक्षा की गई के वह अपने कर्मचारियों को तिरंगा उपलब्ध कराए। उक्त के साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यालयों व आवासों में तिरंगा लगाना सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में 20×30 इंच का खादी का तिरंगा लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक सभी विद्यालयों को निर्देशित करेगे की वह अपने यहां अध्यनरत बच्चो व शिक्षकों को तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करे।

ज़िलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति को निर्देश दिया गया कि समस्त कोटेदारो के द्वारा उचित दर दुकानों व खाद्यन्न गोदामो पर तिरंगा लगाना सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही अंत्योदय कार्ड धारकों को 1 अगस्त से 5 अगस्त के बीच तिरंगा वितरण कोटेदारो के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाए। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में सफाई कर्मियों को जिला पंचायतीराज अधिकारी द्वारा, शहरी क्षेत्र में सफाई कर्मियों को नगर निगम द्वारा, नरेगा के कर्मचारियों को ग्राम सचिव के द्वारा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को डी0पी0ओ0 द्वारा, आशा बहुओ को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 अगस्त से 5 अगस्त के माध्यम तिरंगा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए। ज़िलाधिकारी कहा कि माई ट्री ऐप की तरह मेरा तिरंगा नामक एक ऐप बनाया जाये, जिसमें लोग तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की महत्ता से सभी व्यक्ति परिचित है इसलिए हम सबका दायित्व है कि व्यक्तिगत रूप से रूचि लेकर बेहतर ढंग से आयोजन करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि वार्डो में आयोजित होने वाली प्रभात फेरियों में नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डेन के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करायें। इसी प्रकार से ऐतिहासिक ईमारतों की साफ सफाई एवं सजावट, चैराहो एवं पार्को में सफाई एवं सजावट चैराहो में स्थापित मूर्तियों की सफाई कराना सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि गतवर्ष की भांति स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सेना व अन्य बलों के बैण्ड वादकों द्वारा बैण्ड वादन का रिर्जव पुलिस लाइन लखनऊ में प्रर्दशन किया जायेगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती श्री हिमांशु गुप्ता ने स्वाधीनता दिवस के आयोजनों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः वार्डो में नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा प्रातः 06ः30 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी, सरकारी कार्यालयों, गैर सरकारी भवनों, स्कूल, कालजों, ग्राम सभाओं, ब्लाकों, तहसीलों पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण होगा। पौधारोपण निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा सायंकाल 05 बजे से 06ः30 बजे के शहीदों के प्रति गांधी भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा होगी जहां पर सभी धर्मो के मर्मज्ञ अपने विचार रखेगें इसके उपरांत सांय 07 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। 14 अगस्त की सायं मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न परम्परागत कार्यक्रम आयोजित होगें। इसके साथ ही नगर के प्रमुख चैराहों की सजावट तथा वहां पर देशभक्ति से सम्बन्धित गीतो का प्रसारण किया जायेगा। उन्होने कहा कि 15 अगस्त 2022 को वृक्षारोपण भी कराया जायेगा, जिसके सम्बन्ध मे उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण से सम्बन्धित सभी तैयारियां समय से पूर्व करना सुनिश्चित करे। मलिन वस्तियों में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी डूडा को आपसी समन्वय करके शिविर आयोजित करने के लिए कहा।

LIVE TV