आगरा में थाने के मालखाने से गायब हुआ चोरी के बाद मिला सिपाही की पत्नी का हार, जांच में जुटी पुलिस

आगरा के थाना जगदीशपुरा से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मालखाने से सामने आई चोरी की वारदात ने सभी को चौंकाकर रख दिया है। मालखाने के एक हार की चोरी हुई है जो की सिपाही की पत्नी का है। दरअसल चोरों ने इसे सिपाही के घर पर चोरी की घटना के बाद चुराया था। पुलिस द्वारा चोरों को पकड़े जाने के बाद यह माल थाने के मालखाने में जमा था। जब कोर्ट में इसे रिलीज करवाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया गया तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। हेड कांस्टेबल की पत्नी के इस हार की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

यह था पूरा मामला
आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 7 निवासी हेड कांस्टेबल विनोद कुमार मथुरा के थाना जैंत में तैनात हैं। उनके घर पर चोरों ने चोरी की वारदात को 19 जनवरी 2018 को अंजाम दिया था। इस दौरान वह घर से कई जेवरात लेकर फरार हुए थे। इस घटना का खुलासा पुलिस ने चार माह बाद किया था। खुलासे के दौरान चोरी की गिरफ्तारी के साथ ही आरोपियों के पास से माल की बरामदगी भी की गई थी। फर्द में भी हार का बरामद होना बताया गया था। हालांकि अब यह गायब बताया जा रहा है।

मुहर्रिर की रिपोर्ट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
माल खाना के हेड मुहर्रिर ने जब इसको लेकर रिपोर्ट दी तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। हेड मुहर्रिर की ओर से जानकारी की गयी कि उन्होंने जब चार्ज लिया था तब उसमें हार नहीं मिला था। जिसके बाद विनोद ने शंका जताई है कि थाने के मालखाने से उनका हार चोरी हो गया है।

LIVE TV