
अलीगढ़ में गांव के ठेके से शराब खरीद सेवन करने के बाद 7 लोगों की मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त दिखाई पड़ रहे हैं। उन्होंने गृह और आबकारी विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपने सरकारी आवास पर तलब किया है। जिसके बाद साफतौर पर माना जा रहा है कि इस प्रकरण में वह बेहद सख्त कार्रवाई के मूड में हैं।

आपको बता दें कि अलीगढ़ में गुरुवार रात देशी मदिरा के सेवन से 7 लोगों की मौत और कई लोगों की हालत गंभीर होने के मामले में सीएम बेहद सख्त हैं। सीएम योगी ने अपने लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर गृह और आबकारी विभाग के कई बड़े अधिकारियों को तलब किया है। इसी के साथ उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।