अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को घोषित किया आतंकी संगठन
बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग राष्ट्र घोषित करने वाले बलूचिस्तान समर्थकों को मंगलवार को अमेरिका से झटका लगा है। अलग राष्ट्र के लिए लड़ रहे बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) पर अमेरिका ने आतंकी संगठन की मुहर लगा दी है।
पाकिस्तान ने अमेरिका के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि उम्मीद है कि इसके बाद बीएलए की गतिविधियों में कमी आएगी।
पाकिस्तान में कई आतंकी वारदातों में शामिल बीएलए को पाकिस्तान पहले ही आतंकी संगठन करार दे चुका था और अमेरिका से भी इसे आतंकी संगठन करार देने की मांग कर रहा था।
अर्जेंटीना और ब्राजील के कुछ जगहों पर दिखा साल के पहले पूर्ण सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा
मंगलवार को अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा कि बीएलए के हथियारयुक्त अलगाववादी संगठन है जिसने पाकिस्तान के बलोच क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नागरिकों को अपना निशाना बनाया है।
ऐसे में अमेरिका में कोई अगर बीएलए को समर्थन देगा उसे अपराधी माना जाएगा और उसकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।