अमृता राव के पति आरजे अनमोल ने अपने बेटे की फोटो जन्म होने के बाद से पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन दोनो के घर मे बेबी साल 2020 में ही आ गया था। अनमोल ने बेबी होने की खुश खबरी लोगों के बीच शेयर किया था। मगर अब उन्होने बेटे की पहली तस्वीर पोस्ट किया है।

अमृता और अनमोल ने अपने बेटे का नाम वीर रखा है। अमृता फोटो के साथ लिखा है की हमारी खुशी,हमारी दुनिया वीर हमारे साथ है. वहीं साथ में वीर भी लिखा है। डिलिवरी के बाद अमृता और उनके पति अनमोल ने बेटे के हाथ की तस्वीर पोस्ट की थी। अब 4 महीने बाद उसका चेहरा लोगो के सामने आया है। फोटो में अमृता, अनमोल और वीर मुस्कुरा रहे हैं। फैन्स ने कॉमेंट किए हैं कि उनका बेटा वीर अनमोल जैसा दिखाई दे रहा है।
ई टाइम्स के मुताबिक, अमृता ने अपने बेटे का नाम वीर इसलिए रखा है क्योंकि वह और उनके पति बहुत देशभक्त हैं। वीर नाम अनमोल का पहला पसंद है और अमृता को भी यह नाम पसंद आ गया।