

भारतीय सेना राजस्थान के जैसलमेर में सैन्य अभ्यास कर रही है। इस दौरान एक जवान की अंगुली कट गई। ऐसे में सेना ने हेलीकॉप्टर एम्बुलेंस के जरिए सैनिक को एअरलिफ्ट करके जैसलमेर से जोधपुर भेजा। यहां 12 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया और महज नौ मिनट में घायल सैनिक को एम्स अस्पताल पहुंचा दिया गया। बताया जा रहा है कि इन नौ मिनट के लिए शहर में ट्रैफिक पूरी तरह रोक दिया गया।
बताया जा रहा है कि सैनिक को चोट लगने ही सेना ने स्थानीय पुलिस को ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए। ऐसे में पुलिस ने आनन-फानन में आर्मी अस्पताल से एम्स तक ग्रीन कॉरिडोर बना दिया। इस ऑपरेशन के सफलतापूर्वक निपटने के बाद सेना ने पुलिस टीम को धन्यवाद भी दिया।
गौरतलब है कि घायल सैनिक के बारे में जानकारी मिलते ही एम्स के डॉक्टर भी अलर्ट हो गए। उन्होंने घायल जवान के अस्पताल पहुंचने से पहले ही सारी तैयारियां पूरी कर लीं। जवान के आते ही उसका ऑपरेशन शुरू कर दिया गया और उसकी अंगुली सफलतापूर्वक जोड़ दी गई।
घायल जवान का नाम सज्जन सिंह परिहार बताया जा रहा है। वह 16 जाट बटालियन में तैनात हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सज्जन सिंह का ऑपरेशन सफल रहा। अब वह खतरे से बाहर है। कुछ ही दिन बाद जवान की अंगुली भी सही से काम करने लगेगी।