अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में 24 घण्टे के भीतर 95 अभियुक्त हुए गिरफ़्तार

REPORT-SYD RAZA/PRAYAGRAJ

प्रयागराज में अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जनपद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के गंगापार और जमुना पार इलाके सहित शहरी इलाके से 24 घंटे के भीतर पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में 95 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कई शातिर बदमाश और गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त भी शामिल है।

आरोपी गिरफ्तार

सभी अभियुक्तों को पुलिस लाइन में मीडिया के सामनें पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। प्रयागराज पुलिस ने यह कार्रवाई जनपद में अपराध पर रोकथाम के लिए की है। जनपद पुलिस की इस कार्रवाई से जिले के अपराधियों व अपराधी प्रवृति के लोगों में हड़कंप का माहौल है। वहीं दो दिन पहले शिवकुटी में युवक की पीट पीटकर हुई हत्या का भी पुलिस ने ख़ुलासा किया है।

टेक्नो मोबाइल ने भारत में लांच किया बड़ी बैटरी वाला फ़ोन’Techno Spark’, 1 दिसंबर से फ्लिपकार्ट आर होगी बिक्री

गौरतलब है कि पहले भी जनपद पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध इस विशेष अभियान में कई बड़े शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों पर 24 घंटे के भीतर जनपद में विशेष अभियान चलाकर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में कई शातिर बदमाश और गैंगेस्टर सहित वारंटी और वांछित अपराधी भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से जिले के कानून व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ अपराधिक गतिविधियों पर भी रोक लगेगी।

LIVE TV