यूपी के सीतापुर में एक अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी ने 6 राहगीरों रौंद दिया। सड़क हादसे में दो राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य राहगीर गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद अनियंत्रित स्कार्पियो कार सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे के बाद गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

यह सड़क हादसा सिधौली कोतवाली इलाके के सिधौली-बिसवां मार्ग पर हुआ।पुलिस के मुताबिक गाड़ी सकरन ब्लाक प्रमुख की बताई जा रही है। बताते है कि लखनऊ से बिसवां की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी सबसे पहले एक बाइक से टकरा कर अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया।इस हादसे में बाइक सवार होकर सर्वेश कुमार की मौत हो गई। सर्वेश शादी का कार्ड बाटने जा रहा था। इसके बाद सड़क के।किनारे चारपाई पर लेटे एक बुजुर्ग टोडी को गाड़ी ने कुचल दिया जिसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।इतना ही नही गाड़ी चालक ने सड़क पर चल रहे चार अन्य लोगो को भी कुचल दिया। इसके बाद स्कार्पियो गाड़ी खाई में पलट गई।घटना के बाद लोगो की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
सूचना पाकर सिधौली पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने अभी घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहा से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही स्कार्पियो सवार फिरोज अहमद, मुन्ना लाल, अजय कुमार ही घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने शवो को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया।
(इनपुट- शमी अहमद)