अगले महीने Bajaj लांच करने जा रही एक और दमदार बाइक, देखें कीमत और खासियत

नई दिल्ली। नई वैगनआर, टाटा की एसयूवी हैरियर और निसान की किक्स लॉन्च होने के बाद नए टू-व्हीलर की रेंज सड़क पर आने के लिए तैयार है। बता दें, अब बजाज ने अपनी सुपर बाइक डोमिनर 400 (Bajaj Dominar 400) की लॉन्चिंग की पूरी तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि फरवरी में इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा।

इतना ही नहीं कंपनी डोमिनर के साथ नई एवेंजर को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। दोनों ही बाइक्स BS-4 तकनीक के साथ पेश की जाएंगी और इनमें ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर्स भी होगा। डोमिनर बजाज की सबसे पावरफुल महंगी बाइक्स में से होगी। वहीं इसकी कीमत डेढ़ लाख से लेकर 1.65 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

नॉन एंटी ब्रेकिंग सिंस्टम वाली बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये और एबीएस सिस्टम वाली बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.63 लाख रुपये तय की गई है। हालांकि इसकी बुकिंग पर कुछ डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

दमदार इंजन

डोमिनर 400 में 373 सीसी लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। सिंगल-सिलिंडर इंजन 35 bhp पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। डोमिनर में 6-स्पीड गियरबाक्स दिया गया है, जो स्लिपर क्लच और स्टैंडर्ड फिटमेंट के साथ है।

डोमिनर 148 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ सकती है। मोटरसाइकिल में ट्विन पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिलेगा जो पहले की तुलना में एक थ्रोट साउंड पैदा करेगा।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये कैसा धमाका, जांच में जुटी पुलिस

इसके साथ ही नई डोमिनर 400 में शानदार ग्राफिक्स, आकर्षक रंग, फंकी और स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके इंजन में डबल ओवरहेड कैम लेआउट दिया गया है। बाइक में 320 एमएम का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230 एमएम का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

LIVE TV