अगर आपका और आपके परिवार का चल रहा है बुरा वक्त, तो करें ये खास उपाय
व्यक्ति के जीवन अच्छा और बुरा वक्त चलता ही रहता है। प्रत्येक व्यक्ति को कभी न कभी बुरे दौर से गुजरना ही पड़ता है । ऐसे समय बहुत से लोग अपना सब कुछ खो देते हैं। तो कई बार कुछ लोग अपनी जान ही गवां देते हैं। क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे भी उपाय जिन्हें करने से आपका बुरा वक्त भी टल सकता है।
ज्योतिष का मानना है कि इस समस्या का समाधान करने आपके किचन लौंग बेहद उपयोगी है। ज्योतिष और तंत्र उपायों में लौंग को काफी महत्य दिया गया है। लौंग ही आपकी परेशानियां खत्म करने में करेगी मदद।
किस प्रकार करें इसका उपयोग
• सरसों के तेल 2 लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। ऐसा करने से आपका बुरा वक्त टलेगा और अनिष्ट से बचेंगे।
• यदि आपके घर में किसी नकारात्मक ऊर्जा का असर है, तो रोज सुबह कपूर जलाएं और उसमें 2 लौंग डालकर अपने घर में अवश्य घुमाएं। इससे समस्या का समाधान होगा। यह उपाय दुकान तथा ऑफिस में भी कर सकते हैं।
• अगर आप किसी जरूरी काम में सफल होना चाहते हैं, तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग लगाकर ऊं श्री हनुमते नम: मंत्र का जप कर उस नींबू को अपने पास रख लें काम सिद्ध हो जाएगा।
• मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ करें और हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं। फिर पूजा के स्थान पर 5 लौंग कपूर के साथ जलाएं। जले हुए लौंग की भस्म करें। ऐसा करने से आपके सभी शत्रु परास्त होंगे।