अगर आप भी हैं एक iPhone के मलिक, तो ये खबर उड़ा देगी आपके होश…

हाल ही में मुंबई में एक फोन में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोग झुलझ गए थे, वहीं अब खबर है कि ऐप्पल के नए आईफोन Xs Max में आग लगने की खबर है।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के ओहियो में आईफोन Xs Max में धमाका हुआ है। वहीं घटना के जानकारी मिलने पर कंपनी ने पीड़ित को नया फोन दे दिया है लेकिन पीड़ित ने फिजिकल डैमेज और मानसिक तनाव के लिए कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

अगर आप भी हैं एक iPhone के मलिक

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित का नाम जोश हेराल्ड है। जोश के दावे के मुताबिक उसकी पैंट की पीछे वाली जेब में iPhone Xs Max था तभी फोन गर्म होने लगा और जब तक फोन को जेब से निकाला जाता तब तक उसमें आग लग गई थी और ग्रीन व येल्लो रंग का धुआं निकल रहा था।

इसके बाद फोन को जेब से निकालकर बाहर बाहर फेंका गया। इसके बाद जोश ने कई कंपनी में शिकायत की, उसके बाद ऐप्पल ने उन्हें नया फोन दिया, लेकिन हर्जाने के उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की बात की है।
हजारों साल पुरानी कब्र में मिला खून पीना चाहता है हर कोई, कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई के ठाणे में मोबाइल में आग लगने के कारण एक ही परिवार के लोग घायल हो गए थे। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार घटना सुबह 6 बजे हुई थी जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे।

मोबाइल में हुआ ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पूरे घर में आग लग गई थी। इस हादसे में दो लोग 35 फीसदी तक जल गए, वहीं दो बच्चों के गंभीर रूप से घायल हुए थे।

LIVE TV