अखिलेश के विधायकों की दीवाली, वेतन 60 फीसदी बढ़ेगा

अखिलेशलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में इस बार दीपावली पर जनता के घर रोशनी हो न हों लेकिन अखिलेश सरकार प्रदेश के विधायकों पर मेहरबानी दिखाने जा रही है । सरकार विधायकों के मूल वेतन और पूर्व विधायकों की पेंशन में बढ़ोत्‍तरी करने का विचार कर रही है।

प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री आजम खान ने सरकार के फैसले को लागू करने के लिए बुधवार को विधानसभा में उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन (संशोधन) विधेयक 2016 प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें: ….तो कांग्रेस की होगी यूपी में अगली पूर्ण बहुमत की सरकार !

सदन में प्रस्तुत विधेयक में विधानमंडल के दोनो सदनों को सदस्यों का मूल वेतन दस हजार रूपए से बढ़ाकर 25 हजार रूपए करने का प्रस्ताव है। इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र भत्ते को हर माह 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार, चिकित्सा भत्ते को 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार और सचीव भत्ते को 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार कर दिए जाने का प्रस्ताव है।

बढ़ती मंहगाई को मद्देनज़र रखते हुए यूपी सरकार ने राज्य विधानमंडल के सदस्यों के वेतन भत्तों को मौजूदा 75 हजार रूपए मासिक से बढ़ाकर सवा लाख रुपए करने का फैसला लिया है।

विधायकों को मौजूदा मिलने वाले रेल कूपन भत्ते को सलाना 3.25 लाख रूपए से बढ़ाकर 4.25 रूपए कर दिए जाने की व्यवस्था की गई है, जिसमें से मासिक 25 हजार रूपए तक की धनराशी निजी वाहन के डीज़ल, पेट्रोल के लिए ली जा सकती है। विधायकों को अब सदन में प्रतिदन भाग लेने के लिए 1000 की बजाए 2000 रूपए मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी… अब बलूचिस्तान में भारत की खुली एंट्री, मोदी सरकार ने किया ऐलान

यूपी सरकार ने पूर्व विधायकों के लिए भी अपने खजाने को खोल लिया है। अब पूर्व विधायकों की पेंशन राशी को सरकार ने ढाई गुना तक बढ़ा दिया है। अब प्रतिमाह 10 हजार कि बजाए 25 हजार रूपए दिए जाएंगे। विधायक के रूप में हर अतिरिक्त वर्ष के लिए बढ़ोतरी की जाने वाली राशी को एक हजार से बढ़ाकर दो हजार रुपए कर दिया गया है।

पूर्व विधायक के रूप में रेल कूपन की सालाना राशी को 80 हजार से बढ़ाकर एक लाख रूपए कर दिया गया है, जिसमें से 50 हजार रूपए निजी वाहन के डीज़ल, पेट्रोल के वास्ते लिए जा सकते हैं। बता दें की विधायकों के वेतन में 60 फीसदी के इजाफा की वजह से सरकारी खजाने पर 128 करोड़ का सालाना बोझ पड़ेगा।

 

LIVE TV