
उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। सरेआम कहीं लाठिया चलती हैं तो कही गोलियां। दरअसल, एक ऐसा ही मामला विश्व विख्यात दरगाह किछौछा से सामने आ रहा है। जहाँ ऐलानिया चंदे को लेकर दरगाह से सम्बंधित 2 कमेटियों में हुई मामूली कहासुनी ने घातक रूप ले लिया। जानकारी के लिए आपको बता दे कि इंतेजामिया कमेटी के दबंग सदस्य दरगाह में ऐलानिया चंदा ले रहे थे। जिस पर पीरज़ादगान इंतेजामिया कमेटी के लोगों ने चंदा लेने के लिए साफ मना किया। बावजूद इसके इंतेजामिया कमेटी के लोग नही माने और मारपीट पर उतारा हो गए।

जानकारी के अनुसार इंतेजामिया कमेटी के लोगों ने सरेआम मारपीट को अंजाम दिया। न ही सिर्फ मारपीट बल्कि दबंग सदस्यों द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई। जिसमें पीरज़ादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद आलेमुस्तफा उर्फ छोटे बाबू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसी के साथ गोली बाजी में छोटे बाबू के साथी भोलू, आरिफ अशरफ, आदि लोग घायल हो गए। कमेटी के अध्यक्ष के भारी जख्मों को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्कालप्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। वहीं पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद मामले की जांच की जा रही है।
