
अंक ज्योतिष के आधार पर जीवन में सफलता पाने के राज हो या करियर, व्यवसाय, नौकरी, प्रेम और जीवन की हर छोटी व बड़ी बात को जाना जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी अंक ज्योतिष हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। कई जगहों पर तो अंक ज्योतिष को बेहद सटीक बताया गया है।
अंक ज्योतिष इस बात पर भी निर्भर करता है कि कौन से ग्रह पर किस अंक का क्या असर होता है। अंको का असर आपके जीवन में अच्छा या बुरा दोनों तरीकों से सामने आता है।
तो आइए जानते हैं कि वर्ष भर में हर महीने की 2 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति के जीवन पर इस अंक का क्या प्रभाव पड़ता है।
2 तारीख को जन्म लेने वालों का भाग्यफल–
जिस प्रकार चंद्रमा को चंचलता का प्रतीक माना जाता है कि ठीक उसी प्रकार अंक 2 वाले भी चंचल स्वभाव के होते हैं। चंद्र के प्रभाव से ये लोग प्रेम-प्रसंग में भी पारंगत रहते हैं।
इस दिन जन्में लोगों के लिए ध्यान रखने योग्य कुछ ख़ास बातें–
- इस अंक के लोगों के लिए रविवार, सोमवार और शुक्रवार काफी शुभ दिन होते हैं।
- इनके लिए हरा या हल्का हरा रंग बेहद फायदेमंद है। क्रीम और सफेद रंग भी विशेष लाभ देते हैं।
- लाल, बैंगनी या गहरे रंग इनके लिए अच्छे नहीं होते।
- अंक 2 वालों को मोती, चंद्रमणि, पीले-हरे रत्न पहनना चाहिए।