फायरिंग से युवक की मौत, ग्रामीणों ने जाम कर दिया नेशनल हाईवे

रिपोर्ट- समी अहमद

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में आज शाम एनएच-24 पर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था क्योंकि  एक शख्स अपनी लाइसेंसी राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर रहा था। फायरिंग की घटना में सचिन नाम के लड़के की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक ललतू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

गोली मारी

सरेआम हुई फायरिंग और हत्या की घटना को लेकर थाना पुलिस कुछ समझ पाती उससे पहले ग्रामीणों ने एनएच-24 जाम कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव शुरु कर दिया। इस मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने पीएसी सहित कई थानों की फोर्स भेज कर स्वयं मोर्चा संभाला।

वही माहौल को बिगड़ता हुआ देख डीएम शीतल वर्मा भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। अधिकारियों के काफी प्रयासों के बाद ग्रामीण माने गए। अधिकारियों की ग्रामीणों से वार्ता चल ही रही थी इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने गोली मारने वाले सुरजीत निवासी मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।

यह भी पढ़े: इलाहाबाद पुलिस ने वकील हत्याकांड में किया बड़ा खुलासा, प्रतापगढ़ से शूटर गिरफ्तार

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष व अन्य सिपाहियों ने सुरजीत को बामुश्किल ग्रामीणों के चंगुल से बचाया और उसकी राइफल को खेत से बरामद किया। एसपी आनंद कुलकर्णी का कहना है कि सुरजीत के बेटे की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई थी जिससे चलते हैं वह मानसिक रुप से परेशान चल रहा था इसी तनाव के चलते एकाएक उसने फायरिंग कर दी। जिसके चलते यह घटना घटित हुई। मामले को लेकर गांव सहित इलाके में फोर्स तैनात है, स्थिति सामान्य बनी हुई है।

LIVE TV