तिरंगा लेकर मोदी से मिलने जा रहा युवक आगरा में बेहोश, राहगीर बने सहारा

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सिंह

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की हसरत लिए हाथ में तिरंगा लेकर मुक्तिकान्त नाम का शख्स उड़ीसा से दिल्ली के लिए पैदल ही निकल लिया है। उड़ीसा से 1350 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर वो आज आगरा पहुंचा जहां वह नेशनल हाइवे-2 पर बेहोश हो गया जिसे राहगीरों ने आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

मोदी से मिलने के लिए पैदल जाता पुरूष

होश में आने के बाद मुक्ति ने बताया कि वर्ष 2015 में पी एम मोदी उड़ीसा गए थे जिन्होंने इस्पाइज नाम के अस्पताल को सुपर स्पेसलटीज करने की घोषणा की थी ,लेकिन अब तक चार साल का समय बीत गया लेकिन उनके द्वारा किये गए वादे पूरे होते न दिखे इसीको लेकर वह तिरंगा लेकर पैदल ही दिल्ली की तरफ कूच कर गया।

मुक्ति का कहना है कि एक साल का समय रह गया है ,अभी भी उम्मीद है कि अगर मोदी जी से मिला जाय तो शायद अस्पताल की दशा सुधर सकती है ,क्योंकि इस अस्पताल में आए दिन लापरवाही के कारण मौते होती रहती है ,मुक्ति को कुछ राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक है ,डॉ ने बताया है कि उसकी ब्लड शुगर लेबल डाउन हो चुका है बही ब्लड प्रेशर भी बहुत कम है।

यह भी पढ़े: ईद के पहले पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या पर राहुल गांधी ने व्यक्त किया दुख

बहरहाल मुक्ति के जज्बे को हम सलाम करते है जिस तरह से वो हाथ मे तिरंगा लेकर पैदल ही दिल्ली की तरफ कूच कर गया है, मुक्ति ने बताया कि तिरंगा उसे ऊर्जा देता है जोश आता है इस वजह से तिरंगा हाथों में लिया है। अभी भी मुक्ति की 200 किलोमीटर यात्रा मोदी जी से मिलाने के लिए बची हुई है उसका कहना है कि डिस्चार्ज होते ही वह अपनी मंजिल की तरफ निकल पड़ेगा।

LIVE TV