अधिवक्ता नगरी पर चला योगी का बुलडोजर, हजारो चेंबर को किया जमिंदोज

अधिवक्ता नगरी से अब तक की सरकारें बचती रहीं लेकिन योगी सरकार के बुलडोजर का अधिवक्ताओं को भी अपने चपेट में ले ली है। दरअसल रविवार को बाराबंकी जिला प्रशासन और नगरपालिका के बुलडोजर दस्ते ने न्यायालय के बाहर बने अधिवक्ताओं के चेंबर को जमिंदोज कर दिया।

ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने कार्यवाही को रोकने का प्रयास किया लेकिन रविवार के कारण वकीलों की संख्या कम थी, जिस वजह से अधिवक्ताओं का प्रतिरोध फीका पड़ गया।

बता दें कि कोर्ट परिसर के बाहर खाली पड़ी जमीन पर अधिवक्ताओं ने चैंबर बना लिया था। नगरपालिका के द्वारा उन चेंबरों को तोड़े जाने के बाद अधिवक्ताओं ने अपने कुर्सी और मेज को वहां से हटाकर जिला पंचायत के परिसर में खाली पड़े जगहों पर अस्थाई चेंबर बनाकर शिफ्ट कर लिया है।

कचहरी परिसर के बाहर सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शहर की मुख्य सड़क पर नगर पालिका के पार्किंग पर अपने चेंबर बना लिए थे। इस अतिक्रमण के कारण सड़क सकरी हो गई थी। एक तरफ डिवाइडर और दूसरी ओर अधिवक्ताओं के चेंबर के वजह से यहां सड़क जाम की स्थिति बनीं रहती थी। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं का होना आम विषय था।

बहरहाल नगर पालिका के द्वारा हटाए गए अतिक्रमण के कारण कहीं न कहीं समस्याओं से काफी हद तक निदान मिल सकेगा। कार्रवाई के दौरान जिला प्रशासन समेत भारी पुलिस बल तैनात थी।

गौरतलब है कि जिसकी ओर पुर्वती सरकारें नजर उठकर नहीं देखी, उस ओर योगी का बुलडोजर चला। अब देखना यह है कि सोमवार को कचहरी खुलने के बाद वकीलों की ओर से किस तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आती है।

LIVE TV