
नई दिल्ली। योगी सरकार प्रदेश में बंपर भर्तियों की सौगात लेकर आई है। उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने 68500 पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती में असिस्टेंट टीचर पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को बेसिक शिक्षा परिषद की बेसिक प्राइमेरी स्कूल में चयनित किया जाएगा।
योग्यता
इस भर्ती में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और एनसीटीई के किसी संस्थान से बीटीसी किया होना आवश्यक है। साथ ही इसके समकक्ष पढ़ाई कर चुके उम्मीदवार भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयु सीमा सरकार के नियमों के आधार पर तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें-12वीं पास हैं तो रेलवे के इन पदों पर करें आवेदन, ऐसे होगा सलेक्शन
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
बता दें कि भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तिथि 5 फरवरी रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारीक वेबसाइट upbasiceduboard।gov।in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-AIIMS में बंपर वेकेंसी, जानें आवेदन का तरीका और आखिरी तारीख
इस पद पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
फीस का भुगतान ई-चालान या ऑनलाइन बैंकिंग से किया जा सकता है। साथ ही दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस का भुगतान नहीं करना होगा।हालंकि अभी उम्मीदवारों की पे-स्केल पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।