गैंगस्टर्स पर योगी 2.0 का चला चाबुक, आरिफ जैसे कई अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 में प्रशासन की ओर से इन दिनों अपराधियों पर धड़ा-धड़ कार्रवाई किया जा रहा है। आगरा में मंटोला निवासी आरिफ उर्फ गुड्डू के खिलाफ 27 मुकदमों के साथ-साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो चुकी है।

आपको बता दें कि प्रशासन इन दिनों प्रदेश भर के गैंगस्टरों को चिन्हिंत कर उनके संपत्तियों को जब्त करने का कार्रवाई करता दिखाई दे रहा है। इसी बीच शुक्रवार को डीएम के आदेश पर पुलिस प्रशासन मंटोला पहुंच गई और प्रशासन ने तत्काल गुड्डू के दो मकानों पर ताला लगा दिया है। फिर हाल अभी उसके संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई चल रही है।

वरीष्ठ पुलिस अधिक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत उसकी संपत्ति जब्त करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया था। डीएम के आदेश पर शुक्रवार को मंटोला थाना पहुंची।

पुलिस प्रशासन गैंगेस्टर के घर गई और फिर आरिफ के दोनों मकानों को सील कर दिया गया। प्रशासन की ओर से पांच मकान, एक प्लाट, दो बैंक खातों में जमा रकम और दो एक्टिवा चिन्हित किया गया है। इस तरह से प्रशासन कुल 4.50 करोड़ की संपत्ति जब्त करने वाली है।

LIVE TV