लेनोवो ने लांच किया अपना लिमिटेड एडिशन कनवर्टिबल लैपटॉप, जानिए क्या होगा खास

बेंगलुरू। चीन की बहुराष्ट्रीय कंपनी लेनोवो ने भारतीय बाजार में कनवर्टिबल लैपटॉप ‘योगा 920 लिमिटेड एडिशन वाइब्स’ लांच किया, जिसकी कीमत 1,27,150 रुपये रखी गई है।

योगा 920
लेनोवो इंडिया के कार्यकारी निदेशक (उपभोक्ता कारोबार और ई-कॉमर्स) राजेश थडानी ने एक बयान में कहा, “‘योगा’ ब्रांड लेनोवो का सबसे तेजी से बढ़ रहा कनिवर्टिबल श्रेणी का पीसी है। ‘योगा 920’ एक अल्ट्रा प्रीमियम कनिवर्टिबल पीसी है।”

यह 2-इन-1 ग्लास कनवर्टिबल डिवाइस एक डिजिटल पेन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें :-भारतीय यूज़र्स के लिए सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम, जानिए क्या होगा खास

इस लैपटॉप के फीचर्स में फॉर-फील्ड प्रौद्योगिकी प्रमुख है, जो यूजर्स को वॉयस-एक्टिवेटेड इंटेलीजेंट असिस्टेंट कोर्टाना को चार मीटर दूर से भी सक्रिय करने में सक्षम बनाता है, चाहे लैपटॉप स्टैंड-बाई मोड में ही क्यों न हो।

यह कंपनी के उपभोक्ता पोर्टफोलियो का पहला डिवाइस है, जिसमें 2 एक्स थंडरवोल्ट पोर्ट्स दिया गया है, जो बहुत तेजी से डेटा को ट्रांसफर कर सकता है। साथ ही इसका डिस्प्ले ‘यूएचडी आईपीएस डिस्प्ले’ है, जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है।

यह भी पढ़ें :-50 प्रतिशत छूट के साथ गूगल प्ले स्टोर पर लांच करेगा ऑडियोबुक

इस डिवाइस में 8वीं पीढ़ी का इंटेल क्वेड कोर यू-सीरीज प्रोसेसर्स है, जिसके साथ एकीकृत ग्राफिक्स और दोहरा थंडरबोल्ट यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स है।

इसमें थिन बार्डर के साथ वाइड-एंगल 4के टचस्क्रीन डिस्प्ले और जेबीएल स्पीकर्स है, जिसके साथ एकीकृत डॉल्बी प्रौद्योगिकी है।

इसका वजन 1.37 किलोग्राम है। ऑल मेटल यूनीबॉडी डिजायन वाले इस लैपटॉप में फिंगरप्रिंट रीडर है तथा यह विंडोज हेलो ओएस पर चलता है।

LIVE TV