नए साल पर Xiaomi दे रहा है 2000 रूपये से ज्यादा की छूट, जानें कैसे पायें लाभ…

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने स्मार्ट टीवी के दो मॉडल की कीमतों में कटौती है जिनमें एमआई एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए 32 इंच और एमआई एलईडी टीवी 4सी प्रो 32 इंच शामिल हैं।

कटौती के बाद एम टीवी 4ए का 32 इंच वाला वेरियंट 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 13,999 रुपये थी।

Xiaomi दे रहा है 2000 रूपये

वहीं Mi LED TV 4C PRO का 32 इंच वाला वेरियंट अब 2,000 रुपये की कटौती के साथ 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

वहीं कंपनी ने Mi LED TV 4A PRO के 49 इंच वाले वेरियंट की कीमत में भी 1,000 रुपये की कमी की है।

अब इस टीवी को 30,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कम हुई कीमतों के साथ टीवी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।

अपनी बेटी की उम्र की अभिनेत्री के साथ नसीरुद्दीन ने किया था ये काम, ऐक्ट्रेस के पिता को पता चला तो..

शाओमी ने अपने एक बयान में कहा है कि कंपनी की पॉलिसी ही रही है कि वह हार्डवेयर पर 5 फीसदी से अधिक मार्जिन नहीं लेती है और इससे अधिक फायदा होने पर कीमत करना उसकी पॉलिसी में शामिल है।

एमआई टीवी 4ए की स्पेसिफिकेशन
Mi TV 4A में फुल एचडी डिस्प्ले, 1GB रैम और 8 जीबी स्टोरेज है।

इसमें क्वॉडकोर Amlogic T962 64 बिट प्रोसेसर है और कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11ac (2.4/5 GHz डुअल बैंड Wi-Fi), ब्लूटूथ 4.2, Dolby व DTS ऑडियो है। यह टीवी HDR 10 और HLG को भी सपोर्ट करता है।

LIVE TV