WWE की कातिल हसीना की खूबसूरत तस्वीरें, जिसके खौफ से डरते हैं सभी रेसलर्स
नई दिल्ली। रेसलिंग में सभी अपना नेम और फेम नहीं बना पाते हैं। लेकिन जिन्होंने अपना मुकाम बना लिया है वो आज लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। पुरुषों से ज्यादा महिला रेसलर्स अपना आतंक फैलाती है। उनकी खुबसूरती और कातिल अदाओं के साथ उनका खौफनाक लड़ने का अंदाज लोगों को खूब भाता है।
WWE फैन्स महिला रेसलर्स को इतना पसंद करते हैं कि वो उनकी चाहत बन जाती है। हम जिस महिला रेसलर की खूबसूरती और बिंदाओं की बात कर रहे हैं वो नाम है ‘डीवा एमालीना’।
हम इनकी बात इसलिए भी कर रहे हैं, क्योंकी यह जल्द ही WWE के नए सीजन में नज़र आने वाली हैं। जल्द ही फैन्स को एमालीना रिंग में अपने हुस्न के जलवे और रेसलिंग की कला दिखाते नज़र दिखाती हुई नज़र आएंगी।
देखिए डीवा एमालीना की खूबसूरत तस्वीरें…