WTC Final मैच से पहले रॉस टेलर ने रचा इतिहास, भारत के लिए बन सकते हैं खतरा

दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी में रॉस टेलर 80 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में टेलर ने 11 चौके लगाए। यह टेलर के टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक था। रॉस टेलर ने 139 गेंद पर 80 रन की पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान अनुभवी दिग्गज ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। टेलर न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

टेलर ने अपने टेस्ट करियर में 54वीं बार यह कारनामा किया है। पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 55 बार टेस्ट करियर में 50 प्लस का स्कोर बनाने में सफल रहे थे। न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा ऐसा कमाल कप्तान केवन विलियमसन ने किया है। विलियमसन ने टेस्ट में अबतक 56 बार 50 से ज्यादा का स्कोर करने का कमाल कर दिखाया है। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में टेलर के अलावा डेवोन कॉन्वे 80, विल यंग ने 82 रन की पारी खेली है। बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 303 रन का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड की पहली पारी में रोरी बर्न्स और डेनिलय लॉरेंस ने नाबाद 81 रन की पारी खेली थी। अबतक न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करना शुरू कर दिया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था।

LIVE TV