
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन चुनी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत करने के क्रम में पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने अपने पसंद की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।

खुद के द्वारा चुने गए प्लेइंग इलेवन में आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं दी है। सिराज और इशांत शर्मा में से किसे प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा, इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हो रही है। इसी बहस के बीच चोपड़ा ने भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय दी है और कोहली को उन 11 नाम सुझाएं हैं जो इस ऐतिहासिक फाइनल का हिस्सा बनने के लायक हैं।
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई प्लेइंग इलेवन (Playing XI)
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह