पहलवान कपिल धामा बने साल के रूस्तम-ए-दिल्ली

पहलवान कपिल धामानई दिल्ली। अंबेडकर स्टेडियम स्थित अखाड़े पर आयोजित जूनियर व सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में सोमवार देर रात गुरू श्याम लाल अखाड़े के सुरेंद्र को हराकर पहलवान कपिल धामा ने ‘कौन होगा रूस्तम-ए-दिल्ली-2017’ खिताब जीता। यह दंगल गुरू श्याम लाल काले खोजी वाले की 15वीं पावन स्मृति पर आयोजित किया गया था, जिसका उद्घाटन दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन महामंत्री सिद्धार्थन और भाजपा विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने किया।

मेसी बने स्पेनिश लीग के सर्वोच्च स्कोरर और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतयेंद्र जैन ने रूस्तमे दिल्ली कपिल धामा को सम्मानित किया। कपिल यूपी केसरी भी रह चुके हैं। इस दंगल में करीब 250 पहलवानों ने भाग लिया।

‘इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार रोनाल्डो सम्मान के हकदार’

इस अवसर पर दंगल के आयोजक और दिल्ली कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष खलीफा दलीप चावरिया ने कहा, “यह दंगल कराकर हमें बहुत खुशी हो रही है। हमारी कोशिश रहती है कि हम पहलवानों को मिट्टी की कुश्ती में लड़वाएं। सत्येंद्र जैन, ओमप्रकाश शर्मा, सिद्धार्थन का यहां पहुंचने पर हम उनका धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर बजरंग दल जिला छत्रसाल के अखाड़ा प्रमुख पहलवान निखिल चावरिया भी उपस्थित रहे।”

LIVE TV