वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियशिप: फाइनल मुक़ाबले के लिए भारतीय टीम तैयार, रोहित को बतौर कप्तान अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी की तलाश
भारत के पास बुधवार से शुरू होने वाले 2023 WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) खिताब जीतने का दूसरा मौका है। भारत 2021 में एजेस बाउल में न्यूजीलैंड से फाइनल हार गया था।
पिछली हार भुला फाइनल में भारतीय टीम कई सालों का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खतम करने का प्रयास करेगी। हालांकि फाइनल की राह आसान बिलकुल भी नहीं होने वाली है। विस्फोटक बल्लेबाज़ी क्रम और खूंखार गेंदबाज़ी से लैस ऑस्ट्रेलिआई टीम पूरी तरह तरह तैयार है। ओवल की पिच ज़ाहिर तौर पर तेज़ गेंदबाज़ी के लिए अनुकूल रहने वाली है। मैच में शमी और सिराज के ऊपर बड़ी ज़िम्मेदारी है। घातक बल्लेबाज़ी क्रम से निपटना भारतीय गेंदबाज़ों के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है। जहाँ बल्लेबाज़ी में भारतीय टीम का सामना स्टार्स,कमिंस और बोलैंड की रफ़्तार से होगा वही भारतीय गेंदबाज़ी को उस्मान ख्वाजा, मारनस लेम्ब्शेन और स्टीव स्मिथ के सब्र से जूझना होगा।
भारतीय टीम को अपने कप्तान रोहित शर्मा से खासी उम्मीदें हैं। वही दूसरी तरफ पुजारा और रहाने की वापसी से बल्लेबाज़ी क्रम संतुलित नज़र आ रहा है। स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और इन फॉर्म शुभमन गिल पर बड़ी ज़िम्मेदारी है। पहले दिन का प्रदर्शन दोनों टीमों की अप्र्रोच के एहम होने वाला है।