इन टिप्स को करें फॉलो और दिखें workplace में स्टाइलिश

वर्किंग डे पर हर दिन हम में से अधिकतर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या पहनकर जाएं? हमारे वार्डरोब में भले ही कितने जोड़ी कपड़े हों लेकिन इस सवाल से अक्सर जूझना पड़ता है। असल में ये जूझना वाजिब भी है क्योंकि ऑफिस में आप कुछ भी पहनकर तो जा नहीं सकते। ऐसे में हम आपको ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना किसी कंफ्यूजन के ऑफिस में भी स्टाइलिश दिख सकते हैं…

stylish-dresses

ऑफिस के लिए ड्रेसकोड के साथ साथ यह भी जरूरी है कि वह ड्रेसकोर्ड आपकी पर्सनैलिटी से कितना मैच करता है। अब समय के साथ-साथ ऑफिस वेअर की स्टाइल में बदलाव आया है। एक वक्त था कि ऑफिस वेअर का मतलब स्ट्रिक्ट टू फॉर्मल हुआ करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। डिजाइनर्स का कहना है कि बेस्ट ऑफिस वेअर फॉर्मल और कैजुअल का मिक्स होता है।

ब्लैक ऐंड वाइट, ग्रे के आगे जहां और भी है

अक्सर ऑफिस वेअर में लोग ब्लैक ऐंड वाइट और ग्रे कलर कॉम्बिनेशन, शेड्स को तरजीह देते हैं। लेकिन इसे रोज पहनेंगे तो स्टाइलिश कैसे दिखेंगे? ट्रेंड के मुताबिक अब ऑफिस वेअर में इस ट्रेडिशनल शेड के अलावा ब्लू और ग्रीम के साथ, पर्पल, यलो, पिंक भी शामिल हो रहा है। ब्लू डेनिम ऑफिस में काफी ट्रेंडी है।

लीक हुए Sony Xperia XZ4 के सारे स्पेसिफिकेशन, दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा जो…

ऑफिस में न तो बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनकर जाएं और न ही बहुत ढीले। ऐसे कपड़ें पहने जिनमें आप दिनभर कंफर्टेबल महसूस कर सकें। ऑफिस में ज्यादा तड़क भड़क वाले कपड़ें न पहनें। गर्ल्स के लिए पेंसिल स्कर्ट और लड़कों के लिए ब्राइट करलर्ड शर्ट या टी शर्ट्स के साथ डेनिम और बूट का ऑप्शन बेस्ट हो सकता है। इसके अलावा प्लेन शर्ट और ट्राउजर्स के साथ फुटवेअर के रूप में लोफर्स भी बॉयज पर सूट करेगा।

LIVE TV