लकड़ी की कंघी के हैं इतने फायदे की गिनते-गिनते थक जाओगे

नई दिल्ली। अक्सर लोग प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनके बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। प्लास्टिक की कंघी से बाल बेजान और रूखे होने लगते हैं। अच्छे और मुलायम बाल को पाने के लिए आपको लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन तेज हो जाता है। साथ ही आपके सिर से रूसी भी जड़ से मिट जाती है। आज हम आपको बताएंगे लकड़ी की कंघी से होने वालें फायदे के बारे में-

लकड़ी की कंघी

कंडीशनर

लंबे बालों के लिए यह कंघी काफी फायदेमंद होती है। सिर में तेल लगाकर इस कंघी से बाल बनाने से हमारे बाल काफी चमकदार और स्मूथ हो जाते हैं। यह एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करती है।

यह भी पढ़ें-चाय के साथ कभी न करें इस चीज का सेवन, मुफ्त में मिलेगी कैंसर की बीमारी

ग्रोथ

लकड़ी का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाती है। साथ ही बाल मजबूत भी होते हैं। एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज नहीं होते हैं। गीले बालों में लकड़ी की कंघी घुमाने से भी बाल किसी साधारण कंघी के इस्तेमाल के मुकाबले कम टूटते हैं।

रूसी

बालों में रूसी की समस्या अक्सर देखने को मिलती है। ऐसे में आप इस लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल कर अपने बालों से रूसी को साफ कर सकते हैं।

स्कैल्प

लकड़ी एक प्राकृतिक पदार्थ है और इसका इस्तेमाल बालों को संवारने के लिए काफी पहले से होता रहा है। इसका इस्तेमाल आपके स्कैल्प पर को स्वस्थ बनाता है। इसे यूज करने से स्कैल्प पर गर्मी बनती है जो सिर की ब्लड सर्क्युलेशन को बढ़ाता है। स्कैल्प स्वस्थ होने से बाल भी अच्छे बनते हैं।

यह भी पढ़ें-चाहिए दीपिका जैसा स्लिम फिगर तो रोज खाओ ये जादुई फल

बालों का टूटना

अक्सर बाल रूखे होने की वजह से उलझने लगते हैं। और उलझने के कारण बाल टूट जाते है। लकड़ी की कंघी इस्तेमाल करने से फ्रिक्शन कम होता हैं और बालों का टूटना कम होने लगता है।

ब्लड सर्कुलेशन

लकड़ी की कंघी स्कैल्प के लिए बहुत अच्छी होती है। इस कंघी से पैदा होने वाली गर्मी सिर में खून के प्रभाव को सुधारती है। और बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। जिससे माइग्रेन आदि की समस्या नहीं होती है। जिन लोगों की स्कैल्प बहुत ज्यादा सेंसटिव होती है, तो उनके लिए लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद रहता है।

LIVE TV