महिला हॉकी : राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 खिलाड़ियों की घोषणा

महिला हॉकीबेंगलुरु। यूरोप दौरे में महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन के बाद 33 महिला खिलाड़ी चार सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर के लिए बेंगलुरू में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के केंद्र पहुंच गई हैं। यह शिविर 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा। हॉकी इंडिया (एचआई) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

शेष दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जडेजा और अश्विन को आराम

यूरोप दौरे में महिला टीम ने बेल्जियम की जूनियर पुरुष टीम और नीदरलैंड्स के प्रीमियर हॉकी क्लब डेन बोस्क के खिलाफ मैच खेले थे।

साई में आयोजित हुए इस शिविर के दौरान आगामी महिला हॉकी एशिया कप-2017 के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं और एचआई के हाई परफार्मेस डायरेक्टर डेविड जॉन द्वारा 18 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।

डेविड ने कहा, “नए मुख्य कोच हरेंद्र सिंह इस राष्ट्रीय शिविर में सभी खिलाड़ियों से भलिभांति परिचित हैं। मंगलवार सुबह उन्हें आधिकारिक रूप से टीम के कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई। बेल्जियम की जूनियर पुरुष टीम के खिलाफ महिला टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। मेरा मानना है कि टीम ने सुधार दिखाया है। महिला खिलाड़ियों के लिए अगले साल होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश हासिल करने के लिए एशिया कप टूर्नामेंट बेहद अहम है।”

डेविड ने कहा कि उनके विचार में महिला टीम एशिया कप में प्रबल दावेदार के रूप में प्रवेश करेगी और उन्हें आशा है कि यह टीम खिताबी जीत हासिल करेगी।

महिला सम्भावित : 

गोलकीपर : सविता, राजानी एतिमार्पु, स्वाति

डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, पी. सुशीला चानु, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, हनियालुम लाल रुआत फेली, नवदीप कौर, रश्मिता मिंज, नीलू दहिया

मिडफील्डर : नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, दीपिका, करिश्मा यादव, रेणुका यादव, नवजोत कौर, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, उदिता, एम लिलि चानु, नीलांजनी रॉय

फारवर्ड : रानी, वंदना कटारिया, प्रीति दुबे, रीना खोखर, अनुपा बार्ला, सोनिका, लालरेमसियामी, पूनम रानी, नवनीत कौर और नवप्रीत कौर।

LIVE TV