बेटी के लिए माँ ने दिया नातिन को जन्म, पढ़ें पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक ख़बर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक मां अपनी बेटी की जान बचाने के लिए अपनी बेटी की बेटी को जन्म दिया है। द सन के मुताबिक, मां को जब पता चला कि उसकी बेटी बच्चे को जन्म देने में असक्षम है और उसकी जान जा सकती है तो माम ने ये फैसला लिया। अब उसने अपनी नातिन को जन्म दिया।

द सन के मुताबिक, ये ख़बर ब्राजील की है। यहां एक नानी ने अपनी नातिन को जन्म देकर साबित किया है कि मां अपने बच्चों की भलाई के लिए कुछ भी कर सकती है। यह पूरा मामला ब्राजील के सेंट कटरीना शहर का है, यहां53 साल की रोजिकलिया डी एब्रू कार्सेम ने अपनी बेटी की बेटी को जन्म दिया है। जब ये ख़बर लोगों को पता चली तो लोग हैरत में है। ये खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। रोजिकलिया डी एब्रु कार्सेम की 29 साल की बेटी है, जिसे 2014 से पल्मनरी एम्बॉलिज्म नाम की बीमारी है। इस बीमारी में खून का थक्का शरीर में जम जाता है। ऐसे में डॉक्टर प्रेग्नेंसी से दूर रहने की सलाह दे रहे थे। अगर रोजिकलिया की बेटी प्रेग्नेंट होती तो जान जाने का ख़तरा था। जब इस बारे में मां को पता चला तो उन्होंने ऐसा फ़ैसला लिया जो एक मिसाल है।

रोसिकलिया की बेटी का नाम इन्ग्रिड है और उनके पति का नाम फैबिआना है। दोनों अपनी बेटी पाकर बेहद ख़ुश हैं। IVF तकनीक की मदद से बेटी का जन्म हुआ है। इस में करीब 5 लाख रुपये ख़र्च हुए हैं, जो क्राउडफंडिंग के ज़रिए जुटाए गए हैं।

LIVE TV