भेड़ के हमले से महिला की मौत, कोर्ट ने सुनाई 3 साल की कैद

अफ्रिका से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। इस तरह के मामला सामने आने के बाद अविश्वसनीय प्रतीत होता है, लेकिन सत्य होता है। यह सर्वविदित है कि गुनाहगारों को सजा मिलती है, लेकिन जानवरों को उसके गुनाह की सजा मिले ये अप्रत्याशित है। लेकिन अफ्रिका कुछ ऐसा ही हुआ है।

दरअसल अफ्रिका में एक महिला को एक भेड़ ने बुरी तरह से घायल कर मार डाला, जिसके बाद उसे यानी भेड़ को कोर्ट ने 3 साल की सजा सुनाई। बता दें कि इस विचित्र सजा सुनाने से पहले एक सप्ताह तक भेड़ को हिरासत में रखा गया था।

हत्या के आरोप में किसी इंसान को सजा मिलते हुए आपने कई बार सुना होगा, लेकिन किसी जानवर को मर्डर करने के जुर्म में सजा मिलते नहीं देखा होगा। सोशल मीडिया पर इन दिनों भेड़ के द्वारा एक महिला के हत्या के जुर्म में तीन साल की जेल मिलने की खबर खूब वायरल हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण सूडान में एक महिला को भेड़ ने बेरहमी से पीटा, जिसके बाद भेड़ को इस तरह की अनोखी सजा सुनाई गई। भेंड़ अपनी सिंगों से महिला पर तब तक हमला करता रहा, जबतक उसकी पूरी पसलियां टूट नहीं गई।

इसके बाद जब महिला बेहोश हो गई, तो फिर भेड़ वहां से उसे छोड़ कर चला गया और इतनी गहरी चोटों के कारण महिला ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।

गौरतलब है कि इस घटना के सुनवाई के दौरान भेड़ के मालिक को भी सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने मालिक को पीड़ित परिवार को पांच गायों का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया। हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब किसी व्यक्ति को भेड़ ने मारा है। पिछले साल अमेरिका में भी एक महिला की एक खेत में भेड़ के हमले से मौत हो गई थी।

LIVE TV