#Christmas 2017: इन खास गानों के बिना अधूरा है सेलिब्रेशन
नई दिल्ली। हर त्यौहार का अपना-अपना महात्व होता है। होली, दिवाली, ईद और क्रिसमस साल के सबसे बड़े त्यौहारों में शामिल हैं। हर साल 25 दिसंबर को आने-वाला क्रिसमस लोगों के लिए बेहद खास होता है, जिसे लोग बड़े उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं।
लेकिन क्रिसमस एक ऐसा त्यौहार है जो बिना कैरल्स (खास गानों ) के अधूरा है। इस दिन लोग कैरल्स गाकर अपने प्रभु को याद करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे कैरल्स के बोल बताएंगे जिन्हें गाकर आप इस साल के क्रिसमस को और खास बना सकते हैं-
1-बैतलहम के गौशाले में
बैतलहम के गौशाले में, जीवन का उजियाला है.
यहां स्वयं आकाश उतरकर इस धरती पर आया है.
नभ में होती उसकी महिमा
दूतों की वाणी में गौरव.
गाती हैं सागर की लहरें
यीशु जग में आया है.
बैतलहम के गौशाले में…
खोज रहा संसार जिसे था
युग-युग का संताप लिए.
नवजीवन की आशा बनकर
जग का तारक आया है.
बैतलहम के गौशाले में…
क्यों होते मायूस ओ साथी
देख जगत अंधियारा.
दुख चिंता सब दूर करेगा
जो मरियम का जाया है.
बैतलहम के गौशाले में…
गाओ मिलकर यीशु की जय
जय-जय यीशु मसीहा की.
जो पापों से मुक्ति देने
जग में जन्म ले आया है.
बैतलहम के गौशाले में…
2-ले लीना ख्रीष्ट अवतारा
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा, मनाओ खुशी, खुशी मनाओ
यहूदा देश के बैतलहम में
चमका चमाचम तारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा…
जन्म लिया है गौशाले में
मरियम की आंखों का तारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा…
चले गरड़िए बैतलहम में
देखन वो तारणहारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा…
खुशी मनाओ गाओ बजाओ
तबला, मृदंग, चिकारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा…
आओ हमारे मन में हे स्वामी
पापों को धौवनहारा, मनाओ खुशी खुशी मनाओ
ले लीना ख्रीष्ट अवतारा….
3- आया है यीशु आया है
आया है यीशु आया है.
आया है यीशु आया है.
मुकत ले साथ आया है.
जंगल में मंगल दूत मिल गाते,
जय-जय हो प्रभु जय-जय हो,
शांति मेल लाया है.
आया है यीशु आया है…
देखन गरड़िए चले रात में,
दूतों से सुनके दूतों से,
मसीह मरियम का जाया है.
आया है यीशु आया है…
पूरब देश से चले मजूसी,
तारे से देखो तारे से,
पता यीशु का पाया है.
आया है यीशु आया है…
येरुशलेम जा पूछन लागे,
किस घर जी राजा किस घर जी,
मुकत का राजा आया है.
आया है यीशु आया है….