WIPL – DC VS UPW: वीमेंस आईपीएल में आज भिड़ेंगी दिल्ली और यूपी की टीमे, लेंनिंग और शेफाली वर्मा पर होंगी नज़रे

यूपी वॉरियर्स मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में अपने दूसरे डब्ल्यूपीएल 2023 मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की लय को जारी रखना चाहेगी, वही दिल्ली अपनी पावर हिटिंग के ज़रिये मैच को जीतना चाहेगी।

लैनिंग ने बैटिंग लाइन-अप में स्पिन ऑलराउंडर एलिस कैपसी को जगह दी,मगर उन्हें अपने पहले मैच में बल्लेबाज़ी करने का मौका ही नहीं मिला, लेकिन गेंद से उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच में खासा बड़ा प्रभाव डाला।। यूएसए की दक्षिणपूर्वी तेज गेंदबाज तारा नॉरिस ने भी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया।इस तेज गेंदबाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने जाम में एलिस पेरी, तारा नाइट, ऋचा घोष जैसे दिग्गजों का शिकार किया।

बात करे यूपी वारियर्स की तो पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आखिरी पांच ओवरों में 70 रनो का पीछा कर रिकॉर्ड कायम किया था, ग्रेस हैरिस उस मैच की स्टार थीं, जिस प्रकार बल्लेबाज़ी कर उन्होंने आखिरी पांच ओवरों में वारियर को 70 रनों का पीछा करने में मदद की थी वह क़ाबिले तारीफ है। वह निश्चित रूप से वह बल्लेबाज बिलकुल भी नहीं है जिसे कोई भी विरोधी टीम लम्बे समय तक क्रीज़ पर देखना चाहेगी।

दोनों टीमों के बीच एक शानदार मैच की पूरी संभावना है, पावर हिटर्स से लैस दोनों टीमे लीग स्टेजेस में अपने सारे मैचेस जीत कर ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत करना चाहेंगी।

LIVE TV