इन जगहों पर रातें होती हैं रंगीन, बदल जाता है आसमान का रंग

अक्सर जब हम रात में आसमान देखते हैं तो वह काला दिखाई देता है. लेकिन दुनिया में कई ऐसी जगह हैं, जहां आसमान काला नहीं बल्कि रंगीन दिखता है. यहाँ पर आकाश में हरा, पीला, नारंगी आदि कई रंग नज़र आते हैं. इस रंगीन आसमान दिखने की वजह भी बहुत शानदार है. इस घटना को नॉदर्न लाइट्स कहते हैं.

रंगीन आसमान

नॉदर्न लाइट्स कुदरत का करिश्मा है, जो धरती के गैस पार्टिकल्स और सूर्य के एटमॉस्फीयर में मौजूद पार्टिकल्स के बीच टकराव से पैदा होता है. जिसके बाद यह आसमान रंगीन दिखाई देता है.

इनका रंग गैसों के प्रकार पर निर्भर करता है, जो आपस में टकराती हैं. रंगों में सबसे ज्यादा पेल येलोइश-ग्रीन होता है, जो धरती से 60 मील ऊपर ऑक्सीजन के मॉलेक्युल्स से बनता है. दुनिया की इन जगहों पर  यह नजारा बेहद शानदार दिखाई देता है.

कैंगेर्लुसुआक

ग्रीनलैंड में इस नजारे को देखने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. कैंगर्लुसुआक में पुरानी ग्रीनलैंडिक आइस शीट मिलेंगी, जो पिछले 100,000 सालों से आइस कैप की चादर से ढंकी है. इस पर आप खूब मस्ती कर सकते हैं.

ट्रोम्सो

यह शहर नार्वे में है. शहर के बीचोंबीच यह लाइट दिखने लगती है. ट्रोम्सो में आप इस कलरफुल लाइट शो को देख सकते हैं. यहां पर आप शहर की खूबसूरती के साथ-साथ कलरफुल लाइट में घूमने का भी आनंद ले सकते हैं.

आइसलैंड

आइसलैंड की लाइट को देखने के लिए रेयक्जाविक से तीन घंटे का सफर तय करना होगा. यहां आप रूरल एरिया के किसी भी होटल में रुक सकते हैं. और सही समय पर पहुंचकर इस रोमांच से भरपूर नजारे को देख सकते हैं.

अबीस्को

स्वीडन का अबीस्को नॉर्दर्न लाइट के लिए सबसे मशहूर जगह है. आर्कटिक सर्कल से 195 किमी दूर नॉर्थ की तरफ जाने पर यह अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.

लॉन्गयेरब्येन

यह जगह भी नार्वे में है. इसके लिए लॉन्गयेरब्येन से कुछ दूरी तय करनी होगी, जिसके बाद नृत्य करती लाइट का मजा उठा सकते हैं. यहां पर लाइट हल्के ग्रीन रंग की होती है.

सारीसेल्का

फिनलैंड के सारीसेल्का गांव में सर्दियों के समय यहां की लाइट का आनंद ले सकते हैं. इसके अन्य कुछ इलाकों में भी यह दुर्लभ सीन देखने को मिलेगा.

नॉर्दन स्कॉटलैंड

यूके का स्कॉटलैंड बेहद सुदंर इलाका है. यहां पर एबर्डीनशायर, उत्तरी हाईलैंड्स, ओर्कनेय और शेटलैंड में रंगीन रातें देख सकते हैं.

उत्तर पश्चिमी प्रदेश

कनाडा के उत्तर-पश्चिमी प्रदेश में को रंगीन रातें देखने का मौका मिलेगा. इस जगह की रोशनी देखने के लिए आप दिसंबर से मार्च के बीच कभी भी जा सकते हैं.

फेयरबैंक्स

उत्तरी ध्रुव के करीब होने के कारण अलास्का का फेयरबैंक्स शहर अपनी जगमगाती रोशनी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. यह रोशनी पूरे शहर में फैली है, जिसे किसी भी एगंल से देख सकते हैं. यह शहर रात के समय रोशनी से जगमगाता रहता है.

युकोन

कनाडा के युकोन में ग्रीन, येलो, मजेंटा और ब्लू कलर मिक्स लाइट को आप अपने कमरे की खिड़की से देख सकते हैं. यहां की लाइट का लुत्फ लेने के लिए किसी पास के होटल में रहें.

 

LIVE TV