बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ पर्वतारोहण, ट्रैकिंग के गुर भी सीखा रहा यह स्कूल

रिपोर्ट- नितिन रमोला

उत्तरकाशी। सांकरी स्थित हरकीदून पब्लिक स्कूल स्वरोजगार परक शिक्षा का अनूठा मॉडल पेश कर रहा है। यहां बच्चों को सामान्य शिक्षा के साथ ही पर्वतारोहण, ट्रैकिंग एवं साहसिक पर्यटन के गुर भी सिखाए जा रहे हैं। स्कूल के 8 से 12 साल के बच्चों से केदारकांठा तक ट्रैकिंग कराया गया।

स्कूल छात्र

क्षेत्र के युवा चैन सिंह रावत ने वर्ष 2009 में सीमांत जनपद के सुदूरवर्ती सांकरी में प्ले ग्रुप की कक्षाओं के साथ हरकीदून पब्लिक स्कूल की शुरूआत की। वर्तमान में सातवीं कक्षा तक चल रहे स्कूल में छात्र संख्या 120 पहुंच गई है।

यह भी पढ़े: सीजफायर खत्म होते ही सेना ने लिया बदला, बांदीपुरा में दो आतंकी ढेर

बीते 15 जून को स्कूल के 8-12 साल के 35 बच्चे शिक्षकों के मार्गदर्शन में केदारकांठा की ट्रैकिंग के लिए रवाना हुए। इस दौरान हरकीदून प्रोटेक्शन एंड माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के विशेषज्ञों ने बच्चों को एडवेंचर के गुर बताए। इस दौरान बच्चों ने टैरोलीन ट्रैवर्स के माध्यम से जूड़ा झील को पार किया। 16 जून को दल केदारकांठा पहुंचा और रविवार को दल सकुशल सांकरी लौट आया।

LIVE TV